मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी टूटने पर युवक ने की खुदकुशी, बाद में युवती ने भी दी जान - Rewa corona case

मृतका की शादी झिरिया थाना सिविल लाइन में रहने वाले युवक के साथ तय हुई थी. दोनों के बीच लंबे समय से परिचय था और वे आपस में रिश्तेदार भी थे. लड़की को युवक की कुछ हरकतों की जानकारी हुई. जिस पर उसने युवक से शादी करने से इंकार कर दिया, जिससे युवक ने उसे आत्महत्या करने की धमकी दी थी.

rewa
रीवा थाना

By

Published : Apr 26, 2021, 8:40 AM IST

रीवा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की बासिनपूर्वा मोहल्ले में रहने वाली एक 22 वर्षीय युवती का सिरमौर के बकिया बराज पर शव मिला है, पुलिस के मुताबिक, युवती 10 दिन पहले घर पर एक सुसाइड नोट छोड़कर लापता हुई थी, जिसमें उसने आत्माहत्या करने की वजह लिखी थी. युवती के घर से लापता होने के बाद उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखवाई थी.

  • सुसाइड का कारण

जानकारी के मुताबिक, मृतका की शादी झिरिया थाना सिविल लाइन में रहने वाले युवक के साथ तय हुई थी. दोनों के बीच लंबे समय से परिचय था और वे आपस में रिश्तेदार भी थे. लड़की को युवक की कुछ हरकतों की जानकारी हुई. जिस पर उसने युवक से शादी करने से इंकार कर दिया, जिससे युवक ने उसे आत्महत्या करने की धमकी दी और वह 14 अप्रैल को अपने घर से चला गया जिसके बाद उसका शव सेमरिया थाने के बरौं स्थित बीहर नदी के सीमन घाट में 17 अप्रैल को बरामद हुआ था.

भोपाल सहित कई जिलों में 3 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

  • युवती ने सुसाइड नोट में आत्महत्या का जिक्र

पुलिस के मुताबिक, युवती ने सुसाइड नोट में लिखा था, "पापा-मम्मी मुझे माफ करना. अब मैं वापस लौट कर नही आऊंगी. हमारी वजह से आप लोगो को बहुत परेशानी हुई है. हम आप लोगों को किसी केश में नही फंसने देंगे. हमने समाज मे आपकी बहुत बेइज्जती कराई है. इसलिए अब हम नही जीना चाहते."

ABOUT THE AUTHOR

...view details