रीवा।शुक्रवार की सुबह बीजेपी नेता के खिलाफ सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे थे. उनका आरोप था कि बीजेपी नेता ने पत्नी के चुनाव हारने के बाद क्षत्रिय और ब्राह्मण समाज को लेकर सोशल मीडिया में लाइव आकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. इसको लेकर दोनों ही विशेष समाज के अक्रोशित सैकड़ों लोगों ने भाजपा कार्यालय सहित सिविल लाइन थाने का घेराव किया. गुस्साए लोग बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना परिसर में धरने पर बैठ गए. घंटों चले हंगामे के बाद जब सिविल लाइन थाना प्रभारी ने 24 घंटे के अंदर मामले के जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ था.
जाति विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी :भाजपा नेता द्वारा सोशल मीडिया में ब्राह्मण और क्षत्रियों के खिलाफ की गई अपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हुए हंगामे पर भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने बीजेपी नेता सत्येंद्र पटेल उर्फ गुड्डा के खिलाफ शुक्रवार की देर शाम कार्रवाई की और 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया. इसी बीच शुक्रवार की शाम तकरीबन 4:30 बजे भाजपा से सत्येंद्र पटेल गुड्डा के घर पर सफेद रंग की अपाचे बाइक से आए दो अज्ञात नकाबपोश युवकों ने पिस्टल से फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान परिवार के लोग घर के अंदर थे. इस घटना से मोहल्ले में दहशत का माहौल है. गोली चलाने की घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.