रीवा।सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक गोदाम में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से गोदाम में रखी लाखों रुपए की PVC (Polyvinyl Chloride) पाइप जलकर खाक हो गई. गोदाम में आगजनी की घटना से आसपास के लोगो मे हड़कंप मचा हुआ है. वहीं गोदाम में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और दमकल मौके पर पहुंचे और घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल ये मालूम नहीं हो पाया है कि आग किन कारणों की वजह से लगी है.
PVC पाइप गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू - PVC पाइप
रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक गोदाम में अचानक आग लग गई, जिस वजह से गोदाम के अंदर रखी लाखों रुपए की PVC पाइप जल गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें-आम सभा को संबोधित करने सुरखी पहुंचे सिंधिया, कहा: उपचुनाव धर्म-अधर्म की लड़ाई है
रेलवे स्टेशन रोड स्थित एजी कॉलेज मोड़ के पास गुप्ता एंड संस के गोदाम में अचानक भीषण आग लगने के कारण लाखों रुपए की PVC पाइप जलकर नष्ट हो गई. गोदाम में मोटर पंप, कृषि कार्य से जुड़ी इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि सामान था जबकि दुकान वेंकट टॉकीज के पास संचालित है. हालांकि अभी है स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग किन कारणों से लगी है, लेकिन पुलिस लोगों से पूछताछ की जा रही है.