मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हिंदुस्तान के खिलाफ बोलने वाले पर एफआईआर, कानपुर से राउंडअप की तैयारी

हिंदुस्तान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले कव्वाल शरीफ परवाज के खिलाफ रीवा के मनगवां थाने में केस दर्ज हुआ है. इस मामले में जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी. कव्वाल ने उर्स मेले में कव्वाली के दौरान कहा था कि हिंदुस्तान का पता नहीं रहेगा. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

rewa qawal controversial statement
रीवा कव्वाल विवादित बयान

By

Published : Mar 31, 2022, 2:20 PM IST

रीवा।हिंदुस्तान को लेकर कव्वाल के द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद प्रदेश भर में भूचाल आ गया है. कव्वाल की टिप्पणी के बाद स्थानीय लोगों ने कव्वाल के खिलाफ मनगवां थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत के बाद पुलिस ने कव्वाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पूरे मामले को लेकर ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कानपुर से राउंडअप कर लिया जाएगा. (rewa Qawwal statement hindustan falls down)

शिकायतकर्ता विकास गुप्ता

इन धाराओं में मामला दर्जःमनगवां थाना क्षेत्र में बीते दिनों उर्स मेले में कव्वाली के दौरान हिंदुस्तान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. इसके बाद कव्वाल के द्वारा की गई टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. मामले ने जब तूल पकड़ा तो स्थानिय लोगों ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायतकर्ता विकास गुप्ता की शिकायत पर कव्वाल नवाज शरीफ निवासी कानपुर (उत्तर प्रदेश) के खिलाफ धारा 153, 505, (2) 298 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. (FIR against Qawwal in rewa )

कव्वाल पर दर्ज एफआईआर की कॉपी

देखते रह गए बीजेपी विधायक, मंच से हिंदुस्तान मिटाने की बात कह गया कव्वाल; मोदी, योगी और शाह का नाम लेकर दिया बयान

हिंदुस्तान पर की थी टिप्पणीः उर्स मेले को लेकर हर वर्ष मनगवां कस्बे में इस तरह का आयोजन किया जाता है. अनवर शाह की मजार पर हर वर्ष चादर चढ़ाने का रिवाज भी है. इसके तहत यहां कव्वाली कार्यक्रम भी किया गया. कानपुर से शरीफ परवाज तथा मुजफ्फरपुर से सनम वारसी नाम के दो कव्वाली गायकों को बुलाया गया. मेले में बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी विधायक पंचू लाल प्रजापति भी कव्वाल शरीफ परवाज के द्वारा की गई टिप्पणी के दौरान मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details