रीवा। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ अपशब्द लिखने वाले बिजली विभाग के कर्मचारी के खिलाफ कांग्रेसियों ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई है. भोपाल में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में न्याय रैली का आगाज किया था, जिसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जिसमें कर्मचारी ने फेसबुक पर रैली में एकत्र लोगों पर कमेंट करते हुए लिखा है कि ये गद्दारों का झुंड है, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई है.
रीवाः सीएम कमलनाथ और कांग्रेस पर टिप्पणी करने वाले लिपिक के खिलाफ FIR दर्ज - civil line police station
प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ फेसबुक पर अपशब्द लिखने वाले बिजली विभाग के कर्मचारी के खिलाफ कांग्रेसियों ने सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
कांग्रेस पर टिप्पणी करने वाले लिपिक के खिलाफ FIR दर्ज
बिजली विभाग रीवा कार्यालय में पदस्थ लिपिक गिरीश श्रीवास्तव ने फेसबुक में माननीय मुख्यमंत्री की पोस्ट में अभद्र टिप्पणी की है. कांग्रेस को गद्दारों की पार्टी बताने जैसे अशोभनीय टिप्पणी पर आक्रोशित कांग्रेस जन जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पहुंचकर मामले पर एफआईआर दर्ज कराया है. थाना सिविल लाइन ने उक्त आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया है.