रीवा।मध्य प्रदेश में रहवासियों को बेहतर सुविधा देने और पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली को सुगम बनाने के लिए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पायलट प्रोजेक्ट FIR आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस प्रोजेक्ट के जरिए पुलिस डायल 100 के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुन घटनास्थल पर पहुंचकर ही मौके पर FIR दर्ज करेगी.
FIR आपके द्वार प्रोजेक्ट का शुभारंभ ये भी पढ़ें-MP में FIR आपके द्वारा योजना की शुरुआत, अब पुलिस घर जाकर दर्ज करेगी शिकायत
रीवा जोन IG चंचल शेखर ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के प्रोजेक्ट पायलट FIR आपके द्वार के शुभारंभ के बाद रीवा पुलिस कंट्रोल रूम से हरी झंडी दिखाकर डायल 100 को रवाना किया. रीवा जोन IG चंचल शेखर ने बताया कि फिलहाल जिले में एक शहरी समान थाना और ग्रामीण अंचल के मऊगंज थाने में यह सेवा शुरू की गई है. इस पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत तीन प्रकार के केस निर्धारित किए गए हैं, जिसमें चोरी, सड़क दुर्घटना और मारपीट जैसे मामलों में डायल 100 में तैनात कर्मचारी अब मौके पर ही FIR दर्जकर उसकी कॉपी वहीं मौके पर दे देंगे.
ये भी पढ़ें-'कोरोना काल' में खाकी को शर्मसार कर रहा ये SI , सिंघम स्टाइल में बनाया वीडियो
बता दें पहले पीड़ित व्यक्ति को FIR दर्ज कराने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था लेकिन इस योजना के लागू हो जाने के बाद अब लोगों को बार-बार थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. इस दौरान कंट्रोल रूम के बाहर डायल 100 सेवा के कर्मचारियों को मिली स्पेशल किट का प्रशिक्षण भी दिया गया.