रीवा। शहर स्थित बंबा घाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बंबा घाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान चले लाठी-डंडे, तीन घायल - rewa news
रीवा के बंबा घाट पर मूर्ति विसर्जन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मंगलवार को बिछिया नदी के घाट पर मूर्ति विसर्जन के लिए सभी झांकियों को लाइन में खड़ाकर एक के बाद एक विसर्जित किया जा रहा था. इस बीच लाइन में पीछे लगी झांकी के कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया, जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दो गुट आपस में ही भिड़ गए और एक-दूसरे पर लाठी बरसाने लगे.
घटना के बाद पुलिस ने तीनों घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उनका इलाज जारी है. कोतवाली टीआई ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.