रीवा।शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा मोहल्ले में सोमवार की रात उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब भाजपा के दिग्गज नेता व रीवा नगर निगम के पूर्व महापौर राजेंद्र ताम्रकार के घर में अचानक आग लग गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अमले ने आग पर नियंत्रण का प्रयास किया. तकरीबन 3 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. जिसके बाद पुलिस सहित स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. पूर्व महापौर के घर में आगजनी की घटना का कारण अज्ञात है.
फायर ब्रिगेड टीम ने 3 घंटे में पाया आग पर काबूः दरअसल सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता व रीवा नगर निगम के पूर्व महापौर राजेंद्र ताम्रकार के घर सोमवार रात को अचानक आग लग गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और तत्काल प्रशासनिक अमले को घटना की जानकारी दी गई. इस पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने आग पर नियंत्रण को लेकर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया तथा फायर ब्रिगेड टीम की सहायता से तकरीबन 3 घंटों बाद आग पर काबू पाया जा सका. जिससे स्थानीय लोगों सहित प्रशासनिक अमले ने राहत की सांस ली.