रीवा।बीते माह शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत कमरे के अंदर संदिग्ध अवस्था मे युवक का शव फांसी पर झूलता हुआ पाया गया था, और युवक के आंख सहित पूरे चेहरे पर टेप लगा हुआ था, सूचना मिलने के बाद पुलिस व युवक के परिजन मौके पर पहुंचे थे, इस दौरान युवक का संदिग्ध अवस्था मे शव देखकर परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की थी, और अब एक माह बीत जाने के बाद मृतक के परिजनों ने आंदोलन का रास्ता अपना लिया है, मृतक युवक के पिता अपने पुत्र को न्याय दिलाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पिछले 30 घंटे से कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं.
आमरण अनशन पर बैठा 70 वर्षीय पिता क्या था मामला
रीवा के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत 20 वर्षीय रोशन लाल साकेत का संदिग्ध अवस्था में एक कमरे के अंदर फांसी में झूलता हुआ शव बरामद हुआ था, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व एफएसएल की टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य एकत्रित किये थे. वहीं घटना स्थल पहुंचे मृतक युवक के परिजनों ने उसकी हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की थी, इस बारे में जब समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता से बात की गई तो उनका कहना था कि मृतक के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिसमें युवक के द्वारा आत्महत्या का पूरा वीडियो रिकार्ड किया गया है, जिसके आधार पर पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज किया था.
एक माह बीत जाने के बाद मृतक रोशन लाल साकेत के 70 वर्षीय पिता छोटे लाल साकेत पिछले 30 घंटे से कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठ गए हैं, अनशन कर रहे मृतक के पिता व पूर्व सरपंच छोटेलाल साकेत के समर्थन में आए जनता दल सेक्युलर के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि युवक की मौत के मामले में पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच की जाए और जो भी आरोपी हो उनकी गिरफ्तारी की जाए. उन्होंने कहा कि मृतक के पिता पिछले 30 घंटे से आमरण अनशन पर बैठे हैं, जिसकी सुध जिला प्रशासन ने अब तक नहीं ली है और न ही उसके उपचार के लिए किसी डॉक्टर को भेजा गया है जो की बेहद निंदनीय है.
पढ़े-आर्थिक परेशानियों से तंग प्रॉपर्टी डीलर ने काटी नब्ज, स्टांप पेपर पर लिखा 5 पेज का सुसाइड नोट
मृतक रोशनलाल लाल साकेत सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ज्युला गांव का निवासी था और इंद्रानगर निवासी शशिकांत सेन के घर पर झाड़ू पोछा का काम किया करता था, चार माह पहले शशिकांत सेन द्वारा उसे समान थाना क्षेत्र स्थित कोलान बस्ती में मनु कोल के घर पर किराए का मकान दिलाकर उसका भुगतान किया जा रहा था, इस दौरान ज्युला गांव का एक युवक गोलू साकेत भी उसके साथ रहने लगा, मृतक के परिजनों ने शशिकांत और गोलू साकेत पर हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है.