रीवा।जिले की जनेह थाना क्षेत्र में पनासी गांव से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां दो बच्चों के पिता ने घर में अपनी दो भतीजियों के साथ सो रही युवती पर acid attack कर दिया. इस हमले युवती के साथ दोनों भतीजी भी उसकी झुलस गई. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घटना को अंजाम देकर मौके से फरार आरोपी को घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस एसिड देने वाले आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
- एक तरफा प्यार में सरफिरे आशिक ने दिया वारदात को अंजाम
रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना जनेह थाना क्षेत्र की है. यहां रहने वाली एक युवती से आरोपी उमाशंकर नायक निवासी पनासी थाना जनेह एकतरफा मोहब्बत करता था. आरोपी ने कई बार युवती के सामने प्रेम का प्रस्ताव रखा जिसे उसने अस्वीकार कर दिया. युवती की शादी तय होने पर वह शादी को तुड़वाने का प्रयास कर रहा था. जब कामयाब नहीं हुआ, तो मंगलवार की सुबह तकरीबन 3 बजे एसिड लेकर युवती के घर पहुंच गया और घर की छत में लगी टीन सेड को हटाकर उसने अंदर सो रही युवती पर एसिड उड़ेल दिया. इस दौरान उसके साथ दो नाबालिग भतीजी भी सो रही थी जो भी हमले से घायल हो गई. शोर-शराबा सुनकर आरोपी छत से कूद कर मौके से फरार हो गया.
- एसिड अटैक से युवती सहित उसकी दो भतीजी झुलसी
घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटना संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने साइबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रेस करवाया, जो विश्वविद्यालय थाने के बोदाबाग मोहल्ले में मिला. घटना के 2 घंटे बाद पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बोदाबाग में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में युवती समेत तीनों लड़कियां बुरी तरह झुलस गई थी. जिनको पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया. चिकित्सकों की टीम उनका परीक्षण कर रही है.