मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धान खरीदी को लेकर सात दिन से धरने पर बैठे किसान, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - आमरण अनशन

रीवा के रिमारी धान खरीदी केंद्र में अभी तक सैकड़ों किसानों की धान नहीं खरीदी गई, केंद्र में पोर्टल नहीं खुलने के कारण खरीदी नहीं हो पा रही है.

fasting-continued-for-seventh-day-at-paddy-procurement-center-rimari-rewa
धान खरीदी केंद्र रिमारी

By

Published : Feb 14, 2020, 8:22 AM IST

Updated : Feb 14, 2020, 10:05 AM IST

रीवा। धान खरीदी केंद्र रिमारी में पोर्टल ना खुलने के कारण सैकड़ों किसानों की 30 हजार क्विंटल धान की खरीदी नहीं हो पाई है. नाराज किसान धान खरीदी मांग को लेकर 6 फरवरी से धान खरीदी केंद्र रिमारी में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. पांचवा दिन बीतने के बावजूद आज तक प्रशासनिक अमले द्वारा किसानों की मांगों का निराकरण नहीं कराया जा सका है.

धान खरीदी को लेकर सात दिन से धरने पर बैठे किसान

इस संबंध में आमरण अनशनकारी वरिष्ठ समाजसेवी मनोज शुक्ला का कहना है कि रिमारी धान खरीदी केंद्र का पोर्टल न खुल पाने के कारण सैकड़ों किसानों की धान महीनों से खुले में पड़ा हुआ है. यदि शीघ्र धान की खरीदी नहीं की गई तो उनकी धान खराब हो जाएगी और वह दाने-दाने को मोहताज हो जायेंगे. उनका कहना है कि यदि जल्द ही मांगों का निराकरण नहीं किया गया तो किसानों द्वारा धान खरीदी की मांग को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा. .

अनशनकारी से मिलने पहुंचे विधायक श्यामलाल द्विवेदी ने कहा की कमलनाथ सरकार किसानों के साथ जो सौतेला व्यवहार कर रही है, उसका आने वाले समय में किसान मुंहतोड़ जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि यदि किसानों की धान खरीदी नहीं की गई तो जिले भर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

Last Updated : Feb 14, 2020, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details