रीवा। खरीफ फसलों की खरीदी को लेकर संभागस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव, रीवा- शहडोल संभाग के कमिश्नर समेत सातों जिलों के कलेक्टर मौजूद रहे.
रीवा: खरीफ फसलों की खरीदी को लेकर की गई संभागस्तरीय बैठक - Neelam Shami Rao, Principal Secretary, Department of Consumer Protection
खरीफ फसलों की खरीदी को लेकर संभागस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव समेत रीवा- शहडोल संभाग के कमिश्नर समेत सातों जिलों के कलेक्टर मौजूद रहे.
संभागीय समीक्षा बैठक
बैठक में निर्देश दिए गए कि खरीदी केंद्रों पर खराब फसलें नहीं खरीदी जाएं, गुणवत्ताहीन अनाज खरीदे गए तो संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव नीलम शमी राव ने कहा कि शासकीय उचित मूल्य दुकानों को ऑनलाइन करने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है, राशन वितरण पीओएस मशीन के माध्यम से पूर्णता लागू करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.