मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवाः कृषि बिल का किसानों ने किया विरोध, MSP लागू करने की मांग की

रीवा कमिश्नर कार्यालय के पास MSP दिवस के मौके पर कृषि बिल के विरोध में किसानों ने धरना प्रदर्शन किया. जिसमें किसानों के साथ कई सामाजिक संगठनों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई. इस दौरान किसान संगठनों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने की मांग की.

Farmers protest against farmers bill in rewa
किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Oct 14, 2020, 8:44 PM IST

रीवा।मध्यप्रदेश में लगातार कृषि बिल को लेकर विरोध जारी है. इसी कड़ी में रीवाकमिश्नर कार्यालय के पास MSP दिवस के मौके पर कृषि बिल के विरोध में किसानों ने धरना प्रदर्शन किया. जिसमें किसानों के साथ कई सामाजिक संगठनों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई. इस दौरान किसान संगठनों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने की मांग की.

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस के बाद अब किसान भी अपनी आवाज को लेकर मुखर हो गए हैं. जिसके तहत किसानों ने अन्य कई सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और न्यूनतम समर्थन मूल्य को लिखित तौर पर लागू कराने की मांग की है.

रीवा में भी किसानों का विरोध व्यापक पैमाने में देखा जा रहा है, जिसके लिए किसानों ने अन्य कई सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर कमिश्नर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया, साथ ही कमिश्नर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. किसानों का कहना है कि, केंद्र सरकार ने कृषि बिल में किसानों के हित पर किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया है, जिसके कारण किसानों को फसल विक्रय करने में भी कठिनाइयों का सामना करना होगा. अब केंद्र सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करना चाहिए, जिससे किसानों का हित हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details