रीवा। कृषि विज्ञान केंद्र में कौशल विकाश योजना के तहत बीस किसानों को चयनित कर वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा जैविक कृषि उत्पादन के साथ ही मशरूम उत्पादन विषय पर एक महीने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
किसानों को कृषि वैज्ञानिकों ने दिए मशरूम उत्पादन के टिप्स
कौशल विकाश योजना के तहत चयनित किसानों को जैविक कृषि उत्पादन के साथ ही मशरूम उत्पादन का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
प्रशिक्षण में किसानों को फसलों के उत्पादन बढ़ाने और अच्छा मुनाफा कमाने की जानकारी दी जा रही है. साथ ही इसमे आने वाली परेशानियों और उसके उपायों के बारे में भी बताया जा रहा है. किसानों को खाद्यान फसलों, दलहन, तिलहनी के साथ ही फल, सब्जियों, अंडे और मांस का जैविक तरीके से उत्पादन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जा रही है. उन्हें बाजार में कैसे विक्रय किया जाये, इसको लेकर भी किसानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.
इसके आलावा किसानों को मशरूम उत्पादन के बारे में जानकारी दी जा रही है कि, कैसे मशरूम की खेती करके उससे अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. इस प्रशिक्षिण का उद्देश्य किसानों को एक अतिरिक्त आय से जोड़ना और खेती को लाभ का धंधा बनाना है.