रीवा।नए कृषि कानूनों के विरोध में देशभर के किसान महीनों से आंदोलन कर रहे हैं. किसानों का यह आंदोलन देश के हर हिस्से में अलग-अलग तरीके से दिखाई दिया है. इसी कड़ी में नए कृषि कानूनों के विरोध में सेमरिया के बिहरा गांव के किसानों ने गांव में बने बांध के पानी में पैदल चलकर प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार विरोधी नारे भी लगाए हैं.
- नए कृषि कानूनों के विरोध में 'जल सत्याग्रह'
नए कृषि कानूनों के विरोध में एमपी के किसान 'संयुक्त किसान मोर्चा' के बैनर तले लगातार किसान आंदोलन में भागीदारी कर रहे हैं. रीवा के किसान कई महीनों से करहिया कृषि उपज मंडी में बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके तहत किसानों ने जिले में किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर जल सत्याग्रह किया है.