रीवा। जिले की मनगवां विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की एक आम सभा में स्वर्ण समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व बीजेपी विधायक लक्ष्मण तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की राजननीति में जुमलेबाज हैं. इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौजूद थे.
पूर्व बीजेपी विधायक लक्ष्मण तिवारी ने पीएम पर बोला हमला, बताया जुमलेबाज - Madhya Pradesh
स्वर्ण समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व बीजेपी विधायक लक्ष्मण तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की राजननीति में जुमलेबाज हैं.
लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि जो सेना के पराक्रम को बदलने में लगे हैं, वो लोग कहते हैं कि मैं नौजवानों की रक्षा करूंगा. लेकिन जुमलेबाजी के अलावा कुछ भी काम नहीं किया जा रहा है, सैनिकों के लिए कोई काम नहीं किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सैनिकों के नाम पर वोट की राजनीति की जा रही है. उन्होंने नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि विंध्य की संस्कृति में विवाहिता पत्नी को जो छोड़ देता है, उसे पापी कहते हैं.
खास बात तो ये है कि लक्ष्मण तिवारी ने मंच से खुद को कांग्रेस परिवार का सदस्य होने से इंकार कर दिया, लेकिन मंच से कांग्रेस के प्रत्याशी सिद्धार्थ तिवारी के साथ नजर आए. इस दौरान उन्होंने सिद्धार्थ तिवारी के पक्ष में वोट करने की अपील भी की. साथ ही कहा कि यह देश का युवा बेटा है और युवा देश की ताकत बनता है इसलिए हम एक युवा के साथ हैं और उसका समर्थन करते हैं.