मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मरीज को लेने पंहुची टीम से भिड़े परिजन, तीन घंटे में हो पाया आइसोलेशन - City Kotwali police station area Rewa News

रीवा के सिटी कोतवाली थाने के लखाउरी बाग में कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया, जिसको लेने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एंबुलेंस मौके पर पहुंची पर परिजनों ने इसमें आपत्ति जताई फिर 3 घंटे की मशक्कत के बाद मरीज को अस्पताल पहुंचाया गया.

rewa
rewa

By

Published : Jul 26, 2020, 10:10 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 10:44 PM IST

रीवा। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लखाउरी बाग में आज एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, जिसके बाद मरीज को अस्पताल में आइसोलेट करने को लेकर प्रशासन को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी, परिजनों ने मरीज को अस्पताल ले जाने में आपत्ति जताई, जिसके बाद कड़ी मशक्कत करने पर मरीज को अस्पताल पहुंचाया जा सका.

आइसोलेशन को लेकर बवाल

कोरोना संक्रमित मरीज को लेने पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के परिजन की बहस हो गई. परिजन उसे अस्पताल भेजने को तैयार नहीं थे बल्कि घर में ही आइसोलेट करने की मांग कर रहे थे, 3 घंटे की समझाइश के बाद पुलिस ने मरीज को आइसोलेशन वार्ड भिजवाया. सिटी कोतवाली थाने के लखाउरी बाग में कोरोना संक्रमित मरीज मिला था, जिसको लेने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एंबुलेंस मौके पर पहुंची थी, जैसे ही पुलिस ने मरीज को बाहर बुलाने को कहा तो परिजन भड़क गए और पुलिस कर्मियों व अधिकारियों से विवाद करने लगे व पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी करने को उतारू हो गए.

मरीज के घर में एक दिन पहले तेरहवीं का कार्यक्रम था, जिसमें करीब 200 से 250 लोगों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है, तेरहवीं कार्यक्रम में कोरोना संक्रमित मरीज भी शामिल था. प्रशासन अब पूरे घर को कंटेनमेंट बनाकर मौजूद लोगों का परीक्षण करवाने की तैयारी कर रहा है.

वहीं प्रशासन के द्वारा बिना सूचना दिए इतने बड़े कार्यक्रम किए जाने को लेकर कार्रवाई की बात भी की जा रही है, बताया जा रहा है कि मरीज की मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है व प्रशासनिक कर्मचारी होने के बावजूद उन्होंने शासन के काम में दखलंदाजी की जिसकी वजह से उन पर भी एक्शन लेने की बात कही गई है.

Last Updated : Jul 26, 2020, 10:44 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details