रीवा। फर्जी लोकायुक्त अधिकारी बनकर कन्नौज ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक से 50 हजार रिश्वत की मांगने के मामले में लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी शिकायत पीड़ित सचिव के पति ने लोकायुक्त में की थी.
फर्जी लोकायुक्त ने सचिव से मांगी 50 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार - रोजगार सहायक से 50 हजार की रिश्वत की मांग
रीवा में फर्जी लोकायुक्त अधिकारी बनकर रोजगार सहायक से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है, आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब हो पाता, उससे पहले ही लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जिले के कन्नौज ग्राम पंचायत की रोजगार सहायक विजय लक्ष्मी पांडे के पति शैलेश पांडे ने बताया कि संतोष नामक युवक ने उन्हें फोन कर कहा कि, वो लोकायुक्त कार्यालय से बात कर रहा है. आरोपी ने रोजगार सहायक विजय लक्ष्मी पांडे के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत होने की बात कही. शैलेश पांडे ने बताया कि आरोपी मामले को रफादफा करने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था. लेकिन जब उन्होंने लोकायुक्त में जानकारी ली, तो पता चला कि संतोष नाम का कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं है.
शैलेश पांडे ने मामले की शिकायत रीवा लोकायुक्त से की. जिसके बाद शैलेश पांडे ने आरोपी संतोष मिश्रा को मिलने के बुलाया. मौके पर पहुंची लोकायुक्त की टीम द्वारा आरोपी संतोष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है.