रीवा। सिविल लाईन थाना पुलिस ने जिला न्यायालय से एक फर्जी वकील को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया फर्जी वकील, फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर लोगों के केस लड़ता था. पिछले दो वर्षो लगातार वह न्यायालयीन कार्यवाही कर रहा था. जिला न्यायालय में फर्जी वकील के होने की जानकारी एक अधिवक्ता को लगी जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए फर्जी वकील को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस फर्जी वकील को पकड़ कर थाने ले आई. पूछताछ में आरोपी ने जो अपने असली वकील होने के दस्तावेज प्रस्तुत किए वह दस्तावेज पूरी तरह से फर्जी थे.
2 साल से लड़ रहे था केस: पकड़ा गया फर्जी वकील रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र का निवासी है. फर्जी वकील अमित कुमार पाण्डेय ने खुद का फर्जी रजिस्ट्रेशन भी तैयार किया था और इसी रजिस्ट्रेशन के जरिए बाकायदा वह लोगो के केस लड़ता था. इस बात की भनक कोर्ट में कार्यरत एक अन्य अधिवक्ता प्रज्वल पांडे को हुई. इसके बाद उन्होंने फर्जी वकील के बारे में जानकारी जुटानी शुरू की तो उनके होश उड़ गए उन्होंने इसकी शिकायत तत्काल सिविल लाईन थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने फर्जी वकील अमित कुमार पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया.