मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव में हुए बदलाव पर बोले मंत्री कमलेश्वर पटेल, इस फैसले से हर वर्ग को मिलेगा मौका - महापौर चुनाव

रीवा पहुंचे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने नगरीय निकाय चुनाव में हुए फैसले को सही बताया. उन्होंने कहा इस फैसले से हर वर्ग को मौका मिलेगा.

कमलेश्वर पटेल

By

Published : Sep 26, 2019, 6:33 PM IST

रीवा। पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने नगरीय निकाय चुनाव में किए गए बदलाव के फैसले को सही बताया. उन्होंने कहा कि अब तक निकाय चुनाव में जो प्रक्रिया थी. उसमें धनबल का प्रयोग होता था. पैसे के दम पर अध्यक्ष और महापौर बन पाता था. इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने पार्षदों के द्वारा अध्यक्ष का चयन करने की प्रक्रिया की शुरुआत की है.

नगर निगम चुनाव की नई व्यवस्था से हर वर्ग मिलेगा मौका : कमलेश्वर पटेल

कमलेश्वर पटेल ने कहा कि की निकाय चुनाव में हुए बदलाव से हर वर्ग के लोगों को चुनाव में मौका मिलेगा. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा से ही हर वर्ग के लोगों को साथ में लेकर चलने काम किया है. बीजेपी की सरकार पिछले 15 वर्षों से धनबल से बाहुबली हो गई और हमारी सरकार चाहती है कि ऐसे बाहुबलियों की सरकार नहीं बने बल्कि सभी वर्ग को मौका मिले.

मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि फिलहाल पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा. पंचायत चुनाव में पुरानी पद्धति से ही चुनाव होंगे. वही प्याज के दाम बढ़ने को लेकर कहा कि प्राकृतिक आपदा के कहर के कारण प्याज की फसल चौपट हो गई है.

जिसके चलते ही इसकी कीमत में इजाफा हुआ है. जब से केंद्र में मोदीजी की सरकार बनी है तब से महंगाई का दौर बढ़ता जा रहा है. लेकिन केंद्र सरकार का ध्यान इस ओर नहीं आ रहा है. केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था को पूरी तरीके से चौपट करने का काम किया है. जब से प्रदेश में हमारी सरकार बनी है हम गरीबों के लिए काम करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details