रीवा। जिले के विंध्यांचल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, साथ ही रैली भी लिकाली गई. इस मौके पर कमिश्नर डॉ. भार्गव मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे, उन्होंने कहा है कि एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति के साथ रहने से एड्स नहीं होता है. और एड्स के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूकता बढ़ाना जरूरी है.
जागरूकता से ही एड्स का बचाव संभव है: कमिश्नर डॉ.भार्गव
रीवा में एड्स दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कमिश्नर डॉ. भार्गव ने लोगों में जागरुकता लाने की बात कही है.
एड्स दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि एड्स महाघातक और लाइलाज बीमारी है. ये एचआईवी वायरस के कारण फैलती है. जो हमारी नैसर्गिक प्रतिरोधक क्षमता को धीरे-धीरे कमजोर करता है. इससे बचने के लिए समाज में सकारात्मक माहौल बनाना और जागरूकता बढ़ाना जरूरी है.