रीवा। 11 लाख रुपये के लेनदेन का मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस खबर को 'ETV BHARAT' ने प्रमुखता से दिखाया था, जहां औद्योगिक विकास कार्यालय में पदस्थ संचालक एपी सिंह पर EOW के द्वारा FIR दर्ज की गई हैं. इसके बाद से ही औद्योगिक विकास विभाग में हड़कंप मचा हुआ हैं.
11 लाख रुपये का लेनदेन
प्रदेश में अधिकारियों और कर्मचारियों के भ्रष्टाचार से जुड़े हुए कारनामे आए दिन सामने आते रहते हैं. ऐसे में शासन और प्रशासन की लगातार किरकिरी हो रही हैं, मगर दागदार अफसर ऐसे कारनामे करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला औद्योगिक विकास विभाग के कार्यालय में पदस्थापित कार्यपालक निदेशक एपी सिंह द्वारा एक निजी कंपनी के ठेकेदार से करीब 11 लाख रुपये के लेनदेन का है.
कार्यपालक निदेशक एपी सिंह पर मामला दर्ज
Reality Check : जिले में तैयार हो रहे 3 ऑक्सीजन प्लांट, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग
दरअसल, हरियाणा की धर्मपाल एंड कंपनी के ठेकेदार से औद्योगिक विकास विभाग निगम में पदस्थ कार्यकारी संचालक एपी सिंह के द्वारा तकरीबन 11 लाख रुपये कैश का लेनदेन किया गया था, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इसके तुरंत बाद ही विभाग के प्रबंध संचालक जॉन किंग्सले ने कार्यकारी संचालक एपी सिंह को निलंबित भी कर दिया था. अब ईओडब्ल्यू पुलिस की टीम ने कार्यपालक निदेशक एपी सिंह पर अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं.
ईटीवी भारत ने दिखाई थी प्रमुखता से खबर
एपी सिंह द्वारा तकरीबन 11 लाख रुपए के पैसे के लेनदेन किए जाने के बाद कंपनी के ठेकेदार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें ठेकेदार ने पैसे के लेनदेन का कनेक्शन रेत से जोड़कर बताया था, लेकिन इतनी मोटी रकम का एक साथ लेनदेन कहीं न कहीं संदेह जाहिर कर रहा था. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रकाशित किया, जिसके बाद प्रशासन सख्त हुआ. ईओडब्ल्यू की टीम ने भ्रष्ट कार्यकारी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली हैं.