रीवा।प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आज एक दिवसीय दौरा रीवा पहुंचे. यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में रीवा व शहडोल संभाग के पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए.
पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, प्रदूषण कम करने के दिए निर्देश - रीवा न्यूज
पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में रीवा व शहडोल संभाग के पर्यावरण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, साथ ही अधिकारियों को प्रदूषण कम करने को लेकर दिशा निर्देश दिए.
बैठक में रीवा संभाग कमिश्नर डॉ अशोक कुमार भार्गव एवं कलेक्टर बसंत कुर्रे सहित पर्यावरण विभाग के रीवा व शहडोल संभाग के अधिकारी मौजूद रहे. सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि बैठक में उन्होंने अधिकारियों को प्रदूषण को कम करने को लेकर सख्त नियम कानून लागू करने को कहा है.
चाहे वह प्लास्टिक को लेकर हो, जिन चीजों से प्रदूषण बढ़ता है. वह चाहे क्रेशर की मशीनों की नई नीति हो, सड़कों के निर्माण में नई नीति यह सब लीक से हटकर हम आधुनिक युग में बड़े देशों में चलने का प्रयास कर रहे हैं. उसके साथ नई रोड बनने पर पौधों का रोपण साथ में किया जाएगा.