मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

करंट लगने से इंजीनियर की मौत, परिजनों ने कंपनी पर लगाए लापरवाही के आरोप

कचरा कंपनी में इंजीनियर की करंट लगने से मौत हो गई, परिजनों ने 15 लाख रुपए के मुआवजे की मांग करते हुए किया चक्काजाम.

By

Published : Aug 21, 2019, 11:35 AM IST

परिजनों ने संजय गांधी अस्पताल के सामने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया

रीवा। जिले के कर्चुलियान थाना क्षेत्र के कचरा प्लांट में काम कर रहे इंजिनियर की करंट लगने से मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए परिजनों और कंपनी के कर्मचारियों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर हंगामा किया.

परिजनों ने संजय गांधी अस्पताल के सामने चक्काजाम कर प्रदर्शन किया

दरअसल, मृतक देवेंद्र पांडेय कचरा प्लांट में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. घटना के वक्त देवेंद्र कंपनी में बिजली मेंटेनेंस का कर रहा था, तभी करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद मृतक को शहर के संजय गांधी अस्पताल लाया गया, वहीं परिजनों ने आरोप लगाया की कंपनी ने कर्मचीरियों की सुरक्षा उपकरणों को ताक पर रखा हुआ है, जिसके बाद परिजनों और कंपनी के कर्मचारियों ने कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर हंगामा किया.

चक्काजाम कर परिजनों ने कंपनी से 15 लाख रुपए के मुआवजा की मांग पूरी होने के बाद ही पोस्टमॉर्टम के लिए शव देने की बाद कही थी, वहीं प्रशासन की ओर से 10 लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल परिसर में भारी पुलिस की तैनाती की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details