रीवा। लोकायुक्त पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड के इंजीनियर को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी इंजीनियर ठेकेदार से बिल पास कराने के एवज में रिश्वत मांग रहा था.
रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार हुआ हाउसिंग बोर्ड का इंजीनियर, लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई - complainant contractor
हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए उपयंत्री को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी इंजीनियर ठेकेदार से बिल पास कराने के एवज में रिश्वत मांग रहा था.
लोकायुक्त डीएसपी ने बताया कि ठेकेदार प्रकाश पटेल पुलिस हाउसिंग बोर्ड कारपोरेशन के अधीन ठेकेदारी का काम करते हैं. मनगवां थाने परिसर में ठेकेदार ने इमारत का निर्माण किया था, जिसके एवज में 1लाख 35 हजार रुपये के बिल के भुगतान के बदले में संभागीय कार्यालय में उपंयत्री ने कमीशन के रुप में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी.
ठेकेदार ने पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त से की, जिसके बाद आरोपी उपयंत्री को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.