मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गरीबों पर चला प्रशासन का 'डंडा', कोरोना काल में तोड़े घर

रीवा की रतहरा बस्ती में नगर निगम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई की. कई मजदूरों के घर तोड़ दिए गए. अब मामले पर राजनीति शुरु हो गई है.

encroachment-removal-action-in-rewa
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

By

Published : May 9, 2020, 4:56 PM IST

रीवा। कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन ने सबसे ज्यादा कहर मजदूरों पर बरपाया है. लेकिन उनकी मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. रोज नई समस्या का सामना करना पड़ रहा है. शहर के रतहरा बस्ती में गरीब परिवार सो कर भी नहीं उठा था कि, उसके सर से छत छीनने के लिए नगर निगम का बुलडोजर पहुंच गया. फिर क्या था, नगर निगम के कर्मचारियों ने उनके मकानों को गिरा दिया. जिसके बाद बेसहारा मजदूर अपना समान बटोरते हुए नजर आए. अब इस मामले को लेकर सियासत गरमा गई है.

कांग्रेस नेता ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी ने नगर निगम की इस कार्रवाई का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि, शिवराज सरकार संकट के इस दौर में भी गरीबों के घर उजाड़ने में लगी हुई है. भीषण गर्मी में गरीबों के घर तोड़ दिए गए, अब वे ऐसे में कहां जाएंगे.

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई

वहीं एसडीएम फरहीन खान ने बताया कि, तालाब किनारे इन लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ था. जिसके हटाने के आदेश मिले हुए थे. पुलिस प्रशासन की मदद से ये कार्रवाई की गई है. इनमें ज्यादर लोगों को दूसरी जगह घर दिए जा चुके हैं. वहीं बचे हुए लोगों के लिए भी अलॉट हुए घरों की लिस्ट भी आने वाली है. साथ ही इन मजदूरों के खाने की व्यवस्था भी की गई है.

हालांकि संकट के इस दौर प्रशासन की इस कार्रवाई से विपक्ष शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोल रहा है. वहीं स्थानीय लोगों में भी प्रशासन और सरकार के प्रति रोष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details