रीवा। कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन ने सबसे ज्यादा कहर मजदूरों पर बरपाया है. लेकिन उनकी मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. रोज नई समस्या का सामना करना पड़ रहा है. शहर के रतहरा बस्ती में गरीब परिवार सो कर भी नहीं उठा था कि, उसके सर से छत छीनने के लिए नगर निगम का बुलडोजर पहुंच गया. फिर क्या था, नगर निगम के कर्मचारियों ने उनके मकानों को गिरा दिया. जिसके बाद बेसहारा मजदूर अपना समान बटोरते हुए नजर आए. अब इस मामले को लेकर सियासत गरमा गई है.
कांग्रेस नेता सिद्धार्थ तिवारी ने नगर निगम की इस कार्रवाई का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि, शिवराज सरकार संकट के इस दौर में भी गरीबों के घर उजाड़ने में लगी हुई है. भीषण गर्मी में गरीबों के घर तोड़ दिए गए, अब वे ऐसे में कहां जाएंगे.