मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा:10 दिन पहले आए तूफान से गिरे बिजली के खंभे, कई क्षेत्रों में अब तक नहीं आई लाइट - Electricity Department

2 हफ्ते पहले आए आंधी तूफान में रीवा जिले में कई खंबे गिर गए, साथ ही हाईटेंशन तार भी अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं कई गांवों में अभी तक बिजली का कोई अता पता नहीं है. बिजली विभाग के कर्मचारी भी कोई सुध नहीं ले रहे हैं, जिसके चलते लोगों को अंधकार में रहना पड़ रहा है.

Electric poles fell from the storm
तूफान से गिरे बिजली के खंभे

By

Published : Jun 7, 2020, 10:15 PM IST

रीवा। 2 हफ्ते पहले आए निसर्ग तूफान का असर मध्यप्रदेश के कई जिलों में देखने को मिला था. वहीं इसके कारण तेज आंधी, तूफान के बाद बारिश ने रीवा जिले में तबाही मचा दी थी. जिसके चलते कई हिस्सों में बिजली के खंबे भी टूट के गिर गए थे और हाईटेंशन तार अस्त व्यस्त हो गए थे. रीवा जिले के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली का अबतक अता पता नहीं है और लोग परेशान हैं.

बिजली ना होने के चलते कहीं पानी नहीं है तो कहीं और विपदाओं के साथ लोगों को जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है. वहीं 7 दिनों के अंदर बिजली ठीक करने की बात करने वाला बिजली विभाग चुप्पी साधे हुए है, 2 हफ्तों के बाद भी बिजली की सप्लाई नहीं की गई है.

10 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक जिले के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली ठीक नहीं हो पाई है, जिसके कारण लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

जिलेवासियों का कहना है कि उन्होंने इस मामले को लेकर कई बार बिजली विभाग के आला अधिकारियों से बात की है. लेकिन बिजली ठीक करने को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार का निराकरण नहीं किया गया है.

रीवा जिले के सगरा गांव में बिजली के हाईटेंशन तार में फसकर मौत हो गई, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने इसपर भी कोई सुध नहीं ली. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी, बावजूद इसके पिछले 5 दिनों से गाय को निकालने कोई नहीं आया है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि मामले में उन्होंने कई बार बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों से बात की है, लेकिन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पहले नेता या मंत्री से सिफारिश लगवाई जाए, तब बिजली की सप्लाई की जाएगी. वहीं इस मामले में बिजली विभाग का अमला कुछ भी कहने से बचता नजर आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details