रीवा। 2 हफ्ते पहले आए निसर्ग तूफान का असर मध्यप्रदेश के कई जिलों में देखने को मिला था. वहीं इसके कारण तेज आंधी, तूफान के बाद बारिश ने रीवा जिले में तबाही मचा दी थी. जिसके चलते कई हिस्सों में बिजली के खंबे भी टूट के गिर गए थे और हाईटेंशन तार अस्त व्यस्त हो गए थे. रीवा जिले के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली का अबतक अता पता नहीं है और लोग परेशान हैं.
बिजली ना होने के चलते कहीं पानी नहीं है तो कहीं और विपदाओं के साथ लोगों को जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है. वहीं 7 दिनों के अंदर बिजली ठीक करने की बात करने वाला बिजली विभाग चुप्पी साधे हुए है, 2 हफ्तों के बाद भी बिजली की सप्लाई नहीं की गई है.
10 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक जिले के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली ठीक नहीं हो पाई है, जिसके कारण लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.