रीवा । जिले के एक स्कूल में तैनात चौकीदार ने रविवार की रात स्कूल परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह इस घटना का पता चलते ही पूरे परिसर में सन्नाटा छा गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
स्कूल परिसर में अधेड़ ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
रीवा के एक स्कूल में तैनात चौकीदार ने रविवार की रात स्कूल परिसर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
गुढ़ थाने के महसाव स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ पवन कुमार अहिरवार जो कि महसाव का ही रहने वाला था, उसने रविवार की रात फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली. वह प्रतिदिन की तरह विद्यालय परिसर में ड्यूटी पर था. लेकिन अचानक रविवार की रात उसने फांसी लगा ली. सोमवार की सुबह जब लोग विद्यालय पहुंचे तो ऑफिस के अंदर अधेड़ का शव लटकता देख उनके होश उड़ गए.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने कमरे की जांच की. लेकिन कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. अधेड़ ने किन कारणों से यह कदम उठाया, अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.