मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा : लॉकडाउन का पालन करते हुए मस्जिद में 5 लोगों ने पढ़ी नमाज - सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईद

रीवा में आज ईद के मुबारक मौके पर ईदगाह और मस्जिदों में लॉकडाउन का पालन करते हुए नमाज पढ़ी गई जिसमें अधिकतम 5 लोग मौजूद रहे, लोगों ने कोरोना से जीत की दुआ मांगी.

Eid prayers performed in Rewa following lockdown
लॉकडाउन का पालन करते हुए पढ़ी गई ईद की नमाज

By

Published : May 25, 2020, 11:39 PM IST

रीवा। देशभर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जहां लोगों के द्वारा लगातार एहतियात बरती जा रही. है वहीं त्योहारों को भी सूक्ष्म रूप देने की कोशिश की जा रही है. लॉकडाउन में रमजान के पाक महीने पर आप लोगों ने एहतियात बरतते हुए अपने अपने घरों में ही नमाज अदा की . जिसके बाद आज ईद के मुबारक मौके पर भी कम से कम लोग ईदगाह और मस्जिद में जाकर नमाज अदा किए.

लॉकडाउन का पालन करते हुए पढ़ी गई ईद की नमाज

ईदगाह में नमाज अदा करने के लिए केवल 5 लोग गए और मस्जिद के मुख्य द्वार पर लॉकडाउन का पोस्टर लगा दिया गया. जिससे लोगों की भीड़ इकट्ठा ना हो सके. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा सके. इस दौरान लोगों ने दुआ की कि हमारा देश जल्द ही कोरोना की जंग को जीत जाए.

लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गई. पहले जहां रीवा ईदगाह में जहां हजारों की तादाद में रोजेदार नमाज पढ़ने आया करते थे. लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते शासन के निर्देशों का पालन करते हुए मस्जिदों में सिर्फ 5 लोगों की उपस्थिति में ईद की नमाज अदा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details