रीवा। प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए हर रविवार को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन किया जा रहा है. जिसके चलते रविवार को रीवा में सम्पूर्ण लॉकडाउन का असर देखने को मिला है. शहर में संचालित मेडिकल स्टोर को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे और सड़कों में सन्नाटा पसरा रहा. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन सहित प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद रहे.
रीवा: जिले में दिखा संडे को लॉकडाउन का असर, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा - rewa latest news
रीवा में भी संडे लॉकडाउन का असर देखने को मिला है. इस दौरान शहर भर में दुकानें बंद रही और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं पुलिस भी लगातार पेट्रोलिंग करती रही.
पुलिस कंट्रोल रूम रीवा
कोरोना वायरस के चलते पीएम मोदी ने लॉकडाउन लगाया था, लेकिन लॉकडाउन के खुलते ही लोगों ने लापरवाही बरतनी शुरू कर दी. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन लोगों द्वारा नहीं किया जा रहा था.
रविवार को छुट्टी होने के चलते लोग बाजारों और सडकों पर भारी तादाद मे दिखने लगे. इसी के मद्देनजर शासन ने रविवार को लॉकडाउन लगाने के निर्देश दिया है. इसी को लेकर रविवार को जिले में दुकानें बंद रही और पुलिस भी लगातार गस्त कर लोगों से पूछताछ करती रही.