मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आबकारी विभाग ने खोली शराब दुकानें, महिला अफसरों की लगाई ड्यूटी - Excise Department opened liquor shops

आबकारी विभाग ने स्वयं से ही मोर्चा संभालते हुए शराब की दुकानें खोल दी हैं, जहां शराब बिक्री को लेकर महिला अफसर की ड्यूटी लगाई गई है. जिसके बाद से लोग लाइन लगाकर शराब ले रहे हैं.

duty-of-women-officers-imposed-in-liquor-shops-in-rewa
शराब दुकानों पर महिला अफसरों की लगी ड्यूटी

By

Published : Jun 11, 2020, 2:09 PM IST

रीवा। जिले में आबकारी विभाग ने खुद से ही शराब की दुकानें खोल दी हैं, जिसके बाद शराब बिक्री को लेकर महिला अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है, जहां अब मदिरालय में महिला अफसर लोगों को शराब बेच रही हैं. लोग लाइन लगाकर शराब ले रहे हैं.

आबकारी विभाग ने खोली शराब दुकानें

लॉक डाउन में राहत मिलने के बाद रीवा में शराब दुकानें खुलने को लेकर खासा विरोध हुआ था और ठेकेदार भाटिया ग्रुप ने सरकार से आपसी लेन-देन के चलते एक बार दुकान खोल कर भी बंद की थी. जिसके बाद अब आबकारी विभाग ने स्वयं से ही मोर्चा संभाला और जिले में संचालित अधिकांश दुकानों को खोल दिया है. जिसके बाद शराब पीने वालों को भी राहत मिली.

अब शराब की दुकानों में लोग लाइन लगाकर खड़े होकर शराब लेने लगे हैं. वहीं शराब विक्रय को लेकर कुछ दुकानों में महिला अफसरों की ड्यूटी लगाई गई. आबकारी विभाग के संरक्षण में आज से जिले भर में शराब की दुकानों को खोल दिया गया और शराब की दुकानों में शराब बिक्री के लिए महिला अफसरों की ड्यूटी लगा दी गई है. मऊगंज क्षेत्र में संचालित शराब दुकान और रीवा शहर के समान इलाके में संचालित शराब दुकान में महिला अफसर के द्वारा अब लोगों को शराब बेचा जा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details