रीवा। जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. बीते दिनों आबकारी विभाग ने शराब दुकानों में महिला अफसरों की ड्यूटी लगाने के आदेश दिए थे. जिसके बाद ईटीवी भारत ने इसे लेकर खबर प्रशारित की थी. जिसके चलते शुक्रवार को महिला अफसरों को ड्यूटी से हटाने का आदेश जारी कर दिया गया है. हालांकि अब भी महिला सशक्तिकरण का हवाला देते हुए महिला अफसर शराब बेचने की ड्यूटी करने की इच्छा जाहिर कर रही हैं.
ईटीवी भारत की खबर का असर, शराब दुकान से हटाई महिला अफसर की ड्यूटी - ईटीवी भारत
रीवा में बीते दिनों आबकारी विभाग ने शराब दुकानों पर महिला अफसरों की ड्यूटी लगाई थी. इसके बाद ईटीवी भारत ने खबर प्रशारित की थी. जिसके चलते शुक्रवार से महिला अफसरों की ड्यूटी हटा दी गई है.
शराब दुकानों में एक्साइज ड्यूटी बढ़ाए जाने की मांग को लेकर लंबे समय से विरोध चला रहा था. जिसके बाद आबकारी विभाग ने खुद ही मोर्चा संभालते हुए जिले में शराब की दुकानों को खुद ही खोल दिया. अधिकांश दुकानों में शराब बेचने के लिए महिला अफसरों की ड्यूटी लगा दी गई. जिसके बाद ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से दिखाया. जिसके चलते आज ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ और आबकारी विभाग से महिला अफसरों को ड्यूटी से हटाने का आदेश जारी हो गया.
हालांकि अब भी महिला अफसर शराब के ठेके में ड्यूटी करने को तैयार हैं. महिला अफसरों ने इच्छा जाहिर की है कि अगर उनकी ड्यूटी लगाई जाती है तो अवश्य शराब बेचने की ड्यूटी करेगी. महिला अफसर ने बताया सरकार महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही हैं. अब महिला और पुरुष समान है, जिसके कारण उसे इस नौकरी को करने में कोई एतराज नहीं है.