मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा में तेज बारिश का कहर: ढहा कच्चा मकान 4 लोगों की मौत, गांव वालों ने ही उठाया रेस्क्यू का जिम्मा - rewa makan collapsed

रीवा में एक दर्दनाक हादसे में कच्चा मकान ढह गया. जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है. अब तक 4 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं. प्रशासनिक अमला तत्काल मौके पर नहीं पहुंच पाया तो गांव वालों ने ही रेस्क्यू ऑपरेशन अपने स्तर पर शुरू कर दिया.

kuchha makan collapsed
रीवा में ढहा कच्चा मकान

By

Published : Aug 1, 2021, 11:45 AM IST

Updated : Aug 1, 2021, 3:40 PM IST

रीवा।जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत घुचियारी गांव में आज एक हृदय विदारक हादसा हो गया. जहां 2 दिनों से हो रही लगातार तेज बारिश के चलते एक कच्चा मकान ढह गया. जिसमें करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग दब गए. सूचना मिलते ही ग्रामीणों की मदद से अब तक 4 लोगो के शव बरामद हो चुके है. जब की 2 से 3 लोगो के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं घुचियारी गांव तक पहुंच मार्ग न होने के चलते प्रशासनिक टीम को काफी मशक्कत करनी पड़

बारिश का कहर

खस्ताहाल सड़कों की वजह से प्रशासन लाचार

अब तक मिली जानकारी के अनुसार शहर में बहुत दिनों से तेज बारिश हो रही थी, जिसके चलते बहेरा घुचियारी गांव में बना घर गिर गया. ग्रामीण ही रेस्क्यू करने में जुटे हुए हैं, गांव जाने का रास्ता न होने के कारण हादसा स्थल पहुंचने में परेशानी हो रही है.

पूर्व सीएम कमलनाथ ने हादसे पर जताया दुख

रीवा हादसे पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने दुख जताया है. कमलनाथ ने ट्वीट कर एक ही परिवार के सदस्यों की मौत पर दुख जताया. पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कमलनाथ ने सरकार से पीड़ितों की मदद करने की मांग की है.

Last Updated : Aug 1, 2021, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details