मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग दंपति की मदद के लिए आगे आए डीएसपी, दिया खाने का पैकेट - शासन-प्रशासन

रीवा में बैंक से पैसे निकालने गए बुजुर्ग दंपति के अकाउंट से पैसे नहीं निकले जिसके चलते वह वहीं बैठ गए, वहीं से गुजर रहे डीएसपी ने बुजुर्ग दंपति की सहायता की उन्हें खाने का पैकेट उपलब्ध कराया साथ ही पैसे भी दिए.

DSP helped elderly couple in rewa
डीएसपी ने की बुजुर्ग दंपति की मदद

By

Published : Apr 17, 2020, 11:44 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 11:52 PM IST

रीवा। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए शासन-प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. इस दौरान प्रशासनिक कर्मचारी हर संभव प्रयास कर रहे हैं. कोरोना फाइटर बनने की भुमिका निभाई जा रही है, पुलिस प्रशासन लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है वहीं कोरोना योद्धा की ऐसी ही मिसाल पेश की है रीवा के डीएसपी मनोज वर्मा ने, बुजुर्ग दंपतियों के तरफ हाथ बढाते हुए उन्हें खाना खिलाया और उन्हें पैसे भी दिए.

दरअसल प्रधानमंत्री ने कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों की मदद करने के लिए प्रत्येक खातों में 500 रुपए प्रति माह डालने की मुहिम भी चलाई गई है. जिसके बाद एक बुजुर्ग दंपति जब अपने पैसे निकालने के लिए बैंक पहुंचा तो पता चला कि उनका बैंक खाता अपडेट नहीं है. जिसके चलते वह निराश होकर बैंक से बाहर बैठ गए और रोने लगे, वहां से गुजरते हुए डीएसपी ने उनसे उनका हाल जाना तो पता चला की खाता अपडेट ना होने की वजह से उनका पैसा रोक दिया गया.

जिसके बाद डीएसपी मनोज वर्मा ने तुरंत ही उनकी मदद की और बैंक कर्मचारियों से बात कर के उनके खाते को अपडेट करवाया. साथ ही उन्हें कच्चे राशन का पैकेट भी दिया जिसके बाद बुजुर्ग महिला डीएसपी के गले लग कर रोना लगी, डीएसपी ने महिला को मदद का आश्वासन भी दिया.

Last Updated : Apr 17, 2020, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details