रीवा। राजधानी भोपाल से बिक्री लिए रीवा लाई गई नशीली सिरप की एक बड़ी खेप को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. इसके साथ ही एक फोर व्हीलर वाहन और दो तस्करों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
राजधानी से रीवा बिकने आ रही नशीली सिरप जप्त, दो तस्कर गिरफ्तार - drug syrup
रीवा में नशीली कफ सिरप का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. पुलिस को भोपाल से बिक्री लिए रीवा लाई गई नशीली सिरप की एक बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता मिली है.
रीवा शहर में नशीली कफ सिरप का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है और बड़ी संख्या में युवा पीढ़ी इसकी चपेट में आ रहे हैं. रीवा पुलिस ने 80 पेटी नशीली सिरप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. शहर में नशे के कारोबार से जुड़े तस्करों के संबंध में अहम जानकारियां पुलिस को मिली है. भोपाल से पिकअप वाहन में नशीली सिरप लोड करके शुक्रवार की रात रीवा लाया जा रहा था.
मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने चोरहटा पुलिस को घेराबंदी के निर्देश दिये. रात करीब 12 बजे पुलिस ने चोरहटा के समीप पिकअप गाड़ी को पकड़ लिया. गाड़ी में दो लोग सवार थे, जिनको हिरासत में ले लिया गया है. गाड़ी में अस्सी पेटी नशीली सिरप बरामद हुई है, जिसकी अनुमानित कीमत आठ लाख रुपए बताई जा रही है.