मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रीवा: जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी की कोरोना से मौत - Rajendra Singh Thakur

रीवा के जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी राजेंद्र सिंह ठाकुर की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. उनका इलाज संजय गांधी अस्पताल में चल रहा था.

Sanjay Gandhi Hospital
संजय गांधी अस्पताल

By

Published : Sep 7, 2020, 2:21 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 2:29 PM IST

रीवा।जिलाखाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है. खाद्य अधिकारी बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनका इलाज रीवा के मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. जहां देर रात 3:00 बजे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. रीवा जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी राजेंद्र सिंह ठाकुर की हुई मौत के बाद यहां विभाग सहित पूरे जिला प्रशासन में शोक की लहर है. कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने भी अधिकारी की मौत पर दुख जताया है. कोविड गाइडलाइन के तहत अधिकारी का अंतिम संस्कार किया गया.

जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी की कोरोना से मौत

कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी ने बताया कि उन्हें अच्छा से अच्छा इलाज दिया गया. डॉक्टर्स की देख-रेख में उन्हें प्लाज्मा थेरेपी भी दी गई. लेकिन इसके बावजूद उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो पाया और 15 दिनों तक चलने वाले इलाज के बाद आज उनकी मौत हो गई. कलेक्टर ने अधिकारी के परिजनों को प्रशासन की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. बता दें रीवा जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिले में संक्रमण का आंकड़ा 900 के पार पहुंच गया है.

Last Updated : Sep 7, 2020, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details