मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जिला कांग्रेस ने दिया धरना, BJP के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

By

Published : May 17, 2021, 8:49 PM IST

रीवा में जिला कांग्रेस की तरफ से धरना दिया गया. एसपी ऑफिस समेत जिले के हर थाने में 3-4 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. सभी ने कुछ दिन पहले बीजेपी की तरफ से किए गए धरना प्रदर्शन को लेकर आपत्ति जताई और FIR दर्ज करने की मांग की.

district congress demonstrated against bjp in rewa
जिला कांग्रेस ने दिया धरना

रीवा। जिला कांग्रेस की तरफ से रीवा में पुलिस के खिलाफ एसपी ऑफिस सहित थाना स्तर पर धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान अलग-अलग थानों में तीन से चार की संख्या में कांग्रेसी एकत्रित हुए और धरना दिया. इस दौरान कांग्रेस ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए. और बीजेपी की तरफ से कुछ दिन पहले किए गए विरोध प्रदर्शन पर FIR दर्ज करने की मांग की.

कांग्रेस ने किया पुलिस का विरोध

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते जहां पूरे मध्यप्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों की तरफ से इस पर भी लगातार राजनीति की जा रही है. दरअसल बीते दिनों बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के विरोध में देशव्यापी धरना प्रदर्शन दिया था. जिसके बाद से कांग्रेस लगातार बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि इस तरह धरना देना कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन है. इसको लेकर कांग्रेसियों ने मुहिम छेड़ी हुई है. इसी संबंध में रीवा में कांग्रेस द्वारा एसपी ऑफिस सहित प्रत्येक थाना स्तर पर धरना प्रदर्शन किया गया.

BJP के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग

भेल को बंद करने की मांग, नाराज विधायक ने धरना करने की दी चेतावनी

एसपी ऑफिस सहित कई थानों में धरना

धरने के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता प्रत्येक थाने में तीन से चार की संख्या में एकत्रित हुए और विरोध जाहिर किया. वहीं सभी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन पर उनके खिलाफ FIR दर्ज हो, वरना पुलिस प्रशासन जिस प्रकार गरीब बेसहारा लोगों को परेशान कर रही है, उसे बंद किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details