मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निगम की लापरवाही से लगा गंदगी का अंबार, हाजिरी लगाकर घर लौट जाते हैं सफाईकर्मी - Municipal Corporation,

मामला सामने आने के बाद निगम अधिकारियों ने सफाई कराने की बात कही है. शहर के मुख्य चौराहों पर फैली गंदगी पर लोगों का कहना है कि प्रशासन का कोई अधिकारी सुध लेने नहीं आता. लोगों का आरोप है कि जब से इंजीनियर एसके चतुर्वेदी को स्वास्थ्य अधिकारी का प्रभार मिला है, तब से शहर में कचरा जमा होने लगा है.

फोटो

By

Published : Feb 17, 2019, 11:34 PM IST

रीवा। शहर में गंदगी का अंबार लगा है. जिसमें निगम अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है. इससे पहले शहर का कचरा साफ हो जाता था, लेकिन अब सिर्फ सफाईकर्मी सुबह सफाई के नाम पर मात्र हाजिरी लगाकर घर लौट जाते हैं और अधिकारी भी इस मामले से अनजान बने हैं.

वीडियो

मामला सामने आने के बाद निगम अधिकारियों ने सफाई कराने की बात कही है. शहर के मुख्य चौराहों पर फैली गंदगी पर लोगों का कहना है कि प्रशासन का कोई अधिकारी सुध लेने नहीं आता. लोगों का आरोप है कि जब से इंजीनियर एसके चतुर्वेदी को स्वास्थ्य अधिकारी का प्रभार मिला है, तब से शहर में कचरा जमा होने लगा है.

दरअसल, नगर निगम में 500 सफाई कर्मचारी हैं, लेकिन शहर में इतना कचरा जमा हो चुका है कि लोग परेशान होने लगे हैं. हालात तो यहां तक हैं कि जहां कचरा जमा है, वहां से लोगों का गुरजना दूभर हो रहा है. लोगों ने बताया कि पहले तो कचरा गाड़ी आती थी लेकिन अब वो भी नहीं दिखती, जबकि कुछ लोग पानी सप्लाई को लेकर परेशान हैं, उनका आरोप है कि समय पर पानी की सप्लाई नहीं होती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details