रीवा।शहर में सिंघल नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर राजेश सिंघल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद इंद्रनगर को केन्टेन्मेंट एरिया घोषित कर दिया है. पुलिस और प्रशासन डॉक्टर के संपर्क में आए सभी लोगों और परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य परीक्षण में जुटी हुई है.
नर्सिंग होम संचालक कोरोना संक्रमित, डॉक्टर के संपर्क में आने वालों की तलाश शुरू - corona virus
रीवा के सिंघल नर्सिग होम संचालक डॉक्टर राजेश सिंघल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. डॉ. सिंघल हाल ही में 22 अप्रैल को अपना इलाज कराने दिल्ली गए थे.
जानकारी के मुताबिक डॉक्टर राजेश सिंघल कैंसर के मरीज हैं. जो अपना इलाज कराने 22 फरवरी को दिल्ली गए थे, लेकिन ब्लड प्रेशर की वजह से उस वक्त उनका इलाज नहीं हो पाया, जिसके बाद वे रीवा वापस आ गए थे. हाल ही में फिर 22 अप्रैल को वे अपना इलाज कराने दिल्ली पहुंचे, जहां स्वास्थ्य परीक्षण में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. फिलहाल दिल्ली में ही डॉ. सिंघल को आइसोलेट किया गया है.
प्रशसान ने नर्सिंग होम को सील कर दिया है. साथ ही डॉक्टर के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है, ताकि उनका भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा सके. वहीं डॉक्टर के संपर्क में परिवार के कई सदस्य सहित ड्राइवर और नर्सिंग होम के स्टॉफ भी शामिल हैं.