दिग्विजय सिंह का PM मोदी और अमित शाह पर बड़ा आरोप, आधार कार्ड से देश का डाटा करा रहे चोरी - पूर्व सीएम दिग्विजय का पीएम मोदी पर निशाना
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आज भोपाल विंध्य क्षेत्र के रीवा पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने पीएम और केंद्रीय गृह मंत्री पर आधार कार्ड के जरिए देश का डाटा चोरी करने का आरोप लगाया.
दिग्विजय सिंह प्रेस वार्ता
By
Published : May 10, 2023, 3:19 PM IST
|
Updated : May 10, 2023, 3:31 PM IST
दिग्विजय सिंह का पीएम और अमित शाह पर बड़ा आरोप
रीवा। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह बुधवार को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे. पूर्व सीएम ने स्थानीय राजनिवास में पत्रकार वार्ता आयोजित की. जहां उन्होंने बताया की आज सिरमौर और देवतालाब में अयोजित मण्डल सेक्टर की बैठक में वह शामिल होंगे. पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश व केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने कहा की कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश में हुए सभी बड़े घोटालों की फाइल खोली जाएगी. इसके अलावा राज्यसभा सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
पीएम और गृहमंत्री करा रहे देश का डाटा चोरी: लाडली बहना योजना के चलते जिन महिलाओं के फार्म भरे जा चुके हैं. उनका मोबाइल नंबर, ग्राम पंचायत कार्यालयों के बाहर जिला प्रशासन द्वारा चस्पा कराया गया है. इसको लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा के इस मसले पर मैं और कांग्रेस पार्टी शुरु से ही कहते आए हैं की देशभर में हर एक चीज के लिए आधार कार्ड की मांग की जा रही है. आधार कार्ड में सारी जानकारियां उपलब्ध रहती है. ये जो भाजपा है विशेष तौर पर पीएम मोदी और अमित शाह यह पूरे देश का डाटा चोरी कर रहे हैं. साथ ही पेगासस के माध्यम से जितने भी विरोधी हैं, उनके फोन को ट्रैप किया जा रहे है. हमारा भी फोन ट्रैप होता है. बजरंगदल को लेकर पूर्व सीएम ने कहा की सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है की जो भी संगठन दूसरे धर्मों के प्रति नफरत फैलाता है. उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होना चाहिए.
मैं रोज करता हूं हनुमान चालीसा का पाठ:दिग्विजय सिंह ने कहा कि झूठों के सरताज शिवराज सिंह चौहान और नरेंद्र मोदी से जनता महंगाई को लेकर त्रस्त है. लोगों पर जो अत्याचार हो रहा है, उनकी जमीनें छीनी जा रही है. इसके अलावा बजरंग बली के नाम पर छिड़े विवाद पर पूर्व सीएम ने कहा की मैं खुद रोज हनुमान चालीसा का पाठ करता हूं. महंगाई बढ़ गई, बेरोजगारों को नौकरी मिल नहीं रही, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. भाजपा के पास कुछ नहीं है, इन्हें तो केवल मौका चाहिए यह सिर्फ हिंदू-मुसलमान करते रहते हैं. बजरंग पुनिया पहलवान जिसने देश के लिए मेडल जीता है, वह धरने पर है, लेकिन उन्हें वो बजरंग दल याद है. बजरंग दल के अंदर आईएसआई पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला सतना का बलराम सिंह की जमानत हो जाती है. उस पर NSA की कार्रवाई क्यों नहीं की गई.
दिग्विजय सिंह की प्रेस वार्ता
पीएम और सीएम झूठों का सरदार: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए मध्य प्रदेश की वर्तमान सरकार सहित केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. दिग्विजय सिंह ने कहा की हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा में आयोजित हुए पंचायती राज सम्मेलन में शामिल हुए थे. इनके द्वारा पंचायत राज के जनप्रतिनिधियों के सारे हक छीन लिये गए. सीएम शिवराज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठों के सरदार हैं. उन्होंने कहा हमने प्रदेश के किसानों की आय दोगुनी कर दी. प्रदेश में सीएम शिवराज के परिवार को छोड़कर प्रदेश के एक भी किसान को फायदा नही हुआ है. वह रहने वाले तो जैत के हैं, लेकिन खेती वह विदिशा में करते हैं. वहां केवल रेत के उत्खनन का अवैध काम किया जाता है. वहां तो जितना भी रेत का अवैध काम होता है. वह मुख्यमंत्री के घर और परिवार के लोग करते हैं.
कांग्रेस की सरकार में होगी बड़े घोटालों की जांच: उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद की हत्या को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा की अतीक अहमद वहां का माफिया डॉन था. उसके क्रिमिनल रिकॉर्ड भी थे. उसके बेटे ने खुलेआम उमेश पाल का मर्डर किया था. मर्डर करने के बाद पुलिस ने उसका एनकाउंटर किया जो कि एकदम सही है. अतीक पुलिस कस्टडी में था, उस दौरान उसकी हत्या कर दी गई. इस पर कई प्रश्न उठते हैं, क्या जरूरत थी कि रात 10 बजे अस्पताल जाकर उसकी जांच कराई गई. जब अस्पताल के अंदर तक वाहन ले जाने की व्यवस्था थी तो बाहर क्यों गाड़ी रोकी गई. अहमदाबाद से लाने तक सारी मीडिया और पुलिस साथ-साथ थी और जब मौका मिला तो गोली मार के हत्या कर दी. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा की मध्यप्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आई तब से लेकर अब तक यहां बड़े-बड़े घोटाले हुए. डंपर कांड, व्यापम कांड, फूड सिक्योरिटी कांड और भी बड़े कांड हुए हैं, सारे कांडों की जांच कराई जाएगी. इसके अलावा सबसे बड़ा कांड आईएसआइ कांड की जासूसी कांड सारे केस जो भी समाप्त किए गए हैं. उनकी फाइल दोबारा खोल कर जांच कराई जाएगी.