मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देव स्नान के बीमार हुए पालनहार, 15 दिन बाद देंगे भक्तों को दर्शन - 15 दिनों तक बीमार रहेंगे

रीवा में स्थित प्राचीन जगन्नाथ स्वामी मंदिर में एक मान्यता है, जिसमें भगवान के बीमार होने पर उनका इलाज कराया जाता है. मान्यता के मुताबिक आज से भगवान बीमार हो गए हैं और 15 दिनों तक बीमार रहेंगे और ठीक होने के बाद शहर भ्रमण पर निकलते हैं और सभी को दर्शन देते हैं. यहां ऐसा पौराणिक मान्यताओं के चलते हर साल किया जाता है.

lord jagannath
भगवान जगन्नाथ

By

Published : Jun 6, 2020, 2:28 AM IST

रीवा। लोगों की अस्था का केंद्र बने शहर के प्रचीनतम जगन्नाथ स्वामी मंदिर लक्ष्मण बाग में पौराणिक मान्यता के अनुसार हर साल जेष्ठ महीने में बीमार पड़ने वाले भगवान जगन्नाथ स्वामी अब से महा स्नान के बाद बीमार हो चुके हैं. जिनका शहर के वैद्य इलाज कर रहे है. 15 दिनों बाद ठीक होने के साथ ही भगवान की शोभायात्रा निकाली जाएगी.

बीमार हुए भगवान

सुनने में थोड़ा अजीब है लेकिन रीवा के लक्ष्मण बाग संस्थान में स्थापित भगवान जगन्नाथ स्वामी अब 15 दिनों के लिए बीमार हो गए हैं. 15 दिनों तक इलाज के बाद स्वस्थ होकर भगवान शहर भ्रमण के लिए निकलेंगे. शहर के जनमानस को अपने दर्शन देंगे, जिसके लिए बकायदा इनकी शोभायात्रा भी निकाली जाएगी. हिंदू मान्यता के अनुसार शहर के लक्ष्मण बाग मंदिर में स्थापित भगवान जगन्नाथ स्वामी हर साल की हर साल की तरह इस साल भी जेष्ठ मास की पूर्णिमा के दिन से बीमार हो गए हैं. आज महा स्नान के बाद बीमार हुए भगवान जगन्नाथ स्वामी का शहर के वरिष्ठ वैद्य के द्वारा आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से इलाज किया गया जैसा हर साल किया जाता है.

ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा से लगातार 15 दिनों तक बीमार रहने वाले वाले भगवान जगन्नाथ स्वामी अषाढ़ मास की अमावस्या के दिन स्वस्थ्य होंगे और बाजे गाजे के साथ भगवान जगन्नाथ स्वामी की शहर भर में यात्रा निकाली जायेगी. उड़ीसा के पुरी में स्थापित जगन्नाथ मंदिर की मान्यता के अनुसार जगन्नाथ स्वामी हर साल बीमार हो जाते हैं. जिनका इलाज कराया जाता है और इलाज बाद लोगों को आशीर्वाद देने के लिए भगवान की शोभायात्रा निकाली जाती है. मंदिर के पुजारी का कहना है कि यह परंपरा तकरीबन 150 सालों से चली आ रही है, जिसका पालन अब भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details