मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धारा-144 लागू होने के बावजूद धरना दे रहे भाजयुमो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Bharatiya Janata Yuva Morcha

रीवा में मानस भवन के पास धरना दे रहे भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है क्योंकि जिले में धारा-144 लागू होने के बावजूद धरना प्रदर्शन कर रहे थे.

Police arrested BJYM workers
BJYM कार्यकर्ता गिरफ्तार

By

Published : Dec 19, 2019, 5:37 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 7:57 PM IST

रीवा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रदेश सरकार की एक साल की नाकामी के खिलाफ भाजयुमों के सदस्य प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन जिले में धारा 144 लागू होने के चलते कार्यक्रम की अनुमति नहीं मिली थी. बावजूद इसके भाजयुमों प्रदर्शन कर रहा था, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भाजयुमों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.

BJYM कार्यकर्ता गिरफ्तार

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्रशासन की अनुमति के बावजूद मानस भवन के पास एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कई आरोप भी लगाए. वहीं एक रैली निकालकर कमिश्नर को ज्ञापन देने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इस दौरान भाजयुमों कार्यक्रताओं के साथ पुलिस की झड़प भी हो गई थी. जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने सैकड़ों भाजयुमों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Dec 19, 2019, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details