रीवा। भारी बारिश और बाढ़ के हालात झेल रहे रीवा के लोग अब डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के आगे बेबस नजर आ रहे हैं. पडरा स्थित नई बस्ती इलाके में रहने वाले कई लोग डेंगू-मलेरिया से पीड़ित हैं, बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.
डेंगू-मलेरिया की चपेट में गांव स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के चलते इलाके में जगह-जगह पानी भर गया है. चारों तरफ गंदगी फैली हुई है. जिससे इलाके में कई तरह की बीमारियां फैल रही हैं. आलम ये है कि बस्ती के घर-घर में मलेरिया के मरीज मौजूद हैं. वहीं कई लोग डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी से भी पीड़ित हैं.
स्थानीयों ने आरोप लगाया है कि इतनी गंभीर स्थिति होने बावजूद प्रशासन का कोई नुमाइंदा उन्हें देखने नहीं आया है. बस्ती में मच्छरों की रोकथाम के लिए दवा का छिड़काव तक नहीं किया गया है.
सूत्रों की मानें तो मलेरिया विभाग की टीमें शहर के वार्डों में गई ही नहीं. महज कागजी कार्रवाई करके शासन को रिपोर्ट सौंप दी गई है. इतना ही नहीं मच्छरों से बचने के लिए प्रशासन द्वारा दी जाने वाली मच्छरदानी भी लोगों तक नहीं पहुंची.
वहीं रीवा सीएचएमओ आर एस पांडे का कहना है कि विभाग को इस तरह की कोई सूचना नहीं मिली थी. अब मामला सामने आया है, जिसके बाद स्थानीय कर्मचारियों को इलाके का सर्वे करने के निर्देश दे दिए गए हैं. वहीं डेंगू से पीड़ित रोगियों की जानकारी जुटाई जा रही है.