भोपाल/दिल्ली । राज्यसभा में कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल ने मध्यप्रदेश के देउर कोठार के मामले को उठाया. पटेल ने केन्द्र से देउर कोठार को राष्ट्रीय पुरातात्विक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की है.
राष्ट्रीय पुरातात्विक पर्यटन स्थल बने देउर कोठार
राज्यसभा में आज कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल ने रीवा के देउर कोठार को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की .पटेल ने बताया कि रीवा के देउर कोठार में प्राचीन बौद्धकालीन स्तूप हैं. जो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं. ये विंध्य क्षेत्र का महत्वपूर्ण स्तूप हैं.यहां छोटे बड़े कुल 49 स्तूप हैं. साथ ही यहां पांच हजार साल पुराने शैल चित्र और गुफाएं प्राचीन इतिहास को समेटे हुए हैं.