मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देउर कोठार के विकास की मांग - rajmani in rajya sabha

राज्यसभा में आज मध्यप्रदेश के रीवा में देउर कोठार का मामला उठा. कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल ने देउर कोठार को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की है.

deor kothar tourist spot
देउर कोठार बने टूरिस्ट स्पॉट

By

Published : Feb 12, 2021, 2:30 PM IST

भोपाल/दिल्ली । राज्यसभा में कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल ने मध्यप्रदेश के देउर कोठार के मामले को उठाया. पटेल ने केन्द्र से देउर कोठार को राष्ट्रीय पुरातात्विक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की है.

राष्ट्रीय पुरातात्विक पर्यटन स्थल बने देउर कोठार

राज्यसभा में आज कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल ने रीवा के देउर कोठार को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग की .पटेल ने बताया कि रीवा के देउर कोठार में प्राचीन बौद्धकालीन स्तूप हैं. जो पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं. ये विंध्य क्षेत्र का महत्वपूर्ण स्तूप हैं.यहां छोटे बड़े कुल 49 स्तूप हैं. साथ ही यहां पांच हजार साल पुराने शैल चित्र और गुफाएं प्राचीन इतिहास को समेटे हुए हैं.

देउर काठोर हो विकसित

मनरेगा में महिलाओं ने बाजी मारी

राजमणि की मांग

राजमणि पटेल ने मांग की है, कि देउर कोठार को राष्ट्रीय पुरातात्विक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए, ताकि दुनिया प्राचीन सभ्यता और इतिहास के बारे में जान सके. कांग्रेस सांसद ने इसके विकास के लिए केन्द्रीय पर्यटन मंत्री से राशि स्वीकृत करने की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details