रीवा। मध्यप्रदेश सरकार एक ओर जहां आवारा पशुओं को रोकने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कांजी हाउस की व्यवस्था की जा रही है. वहीं दूसरी ओर ये मवेशी मौत के मुंह में समा रहे हैं और जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों से मुंह फेर रहे हैं. त्योंथर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम बसहट में कई आवारा मवेशियों के मरने का मामला सामने आया है.
कांजी हाउस में 75 से ज्यादा मवेशियों की मौत से हड़कंप, जांच शुरू - मृत मवेशी
रीवा में त्योथर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बसहट गांव में बनाए गए कांजी हाउस से तकरीबन 75 से अधिक मवेशियों के मृत होने की बात उजागर हुई है.
रीवा के त्योंथर जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत बसहट गांव में बनाए गए कांजी हाउस में 75 से अधिक मवेशियों की मौत हो गई है. अवारा मवेशियों से परेशान ग्रामीणों ने गांव के अंदर बने इस कांजी हाउस में मवेशियों को कैद कर रखा था, जहां पर मवेशियों के लिए भूसे-पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. इसी वजह से इन बेजुबान जानवरों की मौत हो गई.
रहवासियों का कहना है कि इन बेजुबान जानवरों की देखरेख के लिए प्रशासनिक अमले से किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही, जिसके चलते इनकी मौत हो रही है. सरपंच ने ही बताया कि आज सुबह ही जानवरों के मरने की सूचना उन तक पहुंची है, जिसके बाद उन्होंने जिले के अधिकारियों को सूचना दी. तब जाकर प्रशासनिक टीम ने कांजी हाउस से मृत मवेशियों को बाहर निकलवाया.