मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लापता युवक की मिली लाश, परिजनों ने किया चक्काजाम

रीवा में कई दिनों से लापता युवक की लाश मिली, जिसके बाद परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रीवा शहडोल रोड पर चक्काजाम किया.

गुस्साए परिजनों का चक्काजाम

By

Published : May 16, 2019, 11:48 AM IST

रीवा। हत्या की आशंका जताते हुए मृतक के परिजनों ने रीवा शहडोल रोड पर लाश को रखकर चक्काजाम कर दिया. परिजनों ने प्रशासन पर जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

गुस्साए परिजनों का चक्काजाम

गोलू सिंधी लापता था, जिसकी लाश 8 मई को सैनिक स्कूल के पीछे नदी में मिली थी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने पहले तो शव को बरामद करने में काफी समय लगाया. उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भी उन्हें परेशान किया जा रहा है. इसलिए परिजनों ने रीवा शहडोल मार्ग पर चक्काजाम कर दिया.

लोगों की मांग थी कि प्रशासन पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करे. बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है. चक्काजाम की जानकारी मिलते ही तहसीलदार जीतेंद्र तिवारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया जिसके बाद परिजनों ने चक्काजाम खत्म किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details