रीवा।विंध्य के सबसे बड़े 800 बिस्तर वाले संजय गांधी अस्पताल मौत का घर बनता जा रहा है. मगर जिला प्रशासन बढ़ते मौत के आंकड़ों पर रोकथाम करने की बजाय उसे छुपाने की भरपूर कोशिश में जुटा हुआ है. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से लगातार लोगों की मौतें हो रही हैं. बावजूद इसके अस्पताल प्रशासन अपनी कमियों को छुपाते हुए आंकड़ों का आधार दिखाकर अस्पताल पहुंचने में देरी को मौत की वजह बता रहा है.
- जिले में बढ़ रही कोरोना की 'भयावहता'
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन दिनों दिन कोरोना की भयावहता बढ़ती ही जा रही है. जिसके कारण अब युवाओं का विशाल समूह भी इसकी चपेट में आ रहा है. वर्तमान में फैले कोरोना वायरस के दूसरे दौर में ऑक्सीजन की कमी लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या बनकर सामने आई है, जिससे लोगों की जान चली जाती है. हालांकि विश्वस्त सूत्रों की माने तो इलाज में लापरवाही भी मौत की बड़ी वजह है, लेकिन कमियों के बावजूद प्रशासन मौत के आंकड़ों पर पर्दा डालता नजर आ रहा है.
- मौत के आंकड़ों में हो रही वृद्धि, नहीं बताए जा रहे सही आंकड़े