मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट में जज सुना रहे थे सजा, कटघरे से भागा अपराधी, वकीलों ने पकड़कर वापस लाया - जिला न्यायालय

जिला न्यायालय में आज उस वक्त अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया जब एक अपराधी ने सजा सुनने के पहले ही कोर्ट के कटघरे से भागने का प्रयास किया. अपराधी ने कोर्ट की पहली मंजिल से छलांग लगा दी, लेकिन उसका यह प्रयास वकीलों ने असफल कर दिया. तुरंत ही उसे पकड़ कर दोबारा न्यायालय में पेश किया. वहीं घटना की सूचना अधिवक्ताओं ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामले पर जांच शुरू की.

criminal escaped from court
कोर्ट से भागा अपराधी

By

Published : Nov 13, 2021, 11:09 PM IST

रीवा।जिला न्यायालय में शनिवार को एक अपराधी ने पहली मंजिल से छलांग लगा दी. जिसके बाद वकीलों ने पकड़कर उसे दोबारा न्यायालय में पेश किया गया. बताया जा रहा है कि तकरीबन 12 वर्ष पूर्व रायपुर कर्चुलियान थाना में अपराधी के खिलाफ धारा 436 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था, जिसमें शनिवार को न्यायालय ने उसे 3 वर्ष की सजा सुनाई. लेकिन अपराधी ने पूरी सजा सुनने के पहले ही न्यायालय की पहली मंजिल से छलांग लगाते हुए भागने का प्रयास किया. लेकिन वकीलों ने उसे पकड़ लिया.

पुलिस जवान के हाथ में नहीं थी जान: छेड़छाड़ का आरोपी हाथ छुड़ाकर फरार

न्यायालय के पहली मंजिल से लगाई छलांग

बताया जा रहा है कि अपराधी वीरेंद्र सोंधिया उर्फ वीरू सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का निवासी है. जिस पर 12 वर्ष पूर्व तकरीबन 2009 में रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र में धारा 436 के तहत मुजरिम बनाया गया था. शनिवार को उसी अपराध पर न्यायाधीश सजा सुना रहे थे, लेकिन न्यायाधीश के अधूरी सजा सुनने के बाद अपराधी ने न्यायालय से भागने की कोशिश की. न्यायालय की पहली मंजिल से छलांग लगा दी. जिसके बाद नीचे बैठे अधिवक्ताओं के द्वारा अपराधी को पकड़कर दोबारा उसे न्यायालय में पेश किया गया.

छिंदवाड़ा: कोर्ट से फरार हुआ आरोपी, स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details