कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में पहली बार बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जा रहा भारत-पाकिस्तान का मैच
वर्ल्ड कप 2019 में आज भारत-पाकिस्तान के बीच मैच चल रहा है, जिसका सीधा प्रसारण रीवा के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है.
रीवा में पहली बार बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जा रहा भारत-पाकिस्तान का मैच
रीवा| इंग्लैंड के मैनचेस्टर में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है. रीवा में भी क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह है. वर्ल्ड कप 2019 में भारत-पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में चल रहे मुकाबले का सीधा प्रसारण रीवा के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है. भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 40 ओवर में 250 रन बनाया है, कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पांड्या अभी क्रीज पर हैं.
- एक हजार सीट की क्षमता वाले कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण किया जा रहा है.
- मैच देखने के लिए दर्शकों को 250 रुपए देकर टिकट खरीदना पड़ा है.
- विश्व कप क्रिकेट को पहली बार रीवा शहर में बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है, इसके लिए लोगों में काफी उत्साह दिखाई है.