मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, 60 हजार रुपए का लगाया जुर्माना - विशेष अदालत रीवा

रीवा की विशेष अदालत ने ऐतिहासिक फैसला दिया है. कोर्ट ने 7 साल की मासूम से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाते हुए 60 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.

जिला सत्र न्यायालय रीवा

By

Published : Aug 10, 2019, 12:02 AM IST

रीवा। जिले की विशेष अदालत ने पॉस्को एक्ट के तहत ऐतिहासिक फैसला दिया है. जिसमें 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को उम्र कैद की सजा के साथ 60 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.

दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

मामला जिले के मनगंवा थाना क्षेत्र का है. 14 नवम्बर 2018 पीड़िता के पिता घर पर नहीं थे, जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने बच्ची को बहला-फुसलाकर खेत की तरफ ले गया और मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने पुलिस में FIR दर्ज करवाई.

मामला जिले की विशेष अदालत में चला और दुष्कर्म के आरोपी को 25- 25 वर्ष की कैद के साथ 60 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट के फैसले पर जिला अभियोजन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है और ऐसे संगीन जुर्म करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details